नई दिल्ली: ईवीएम की विश्वसनीयता पर बहस के बीच चुनाव आयोग इस मुद्दे पर अपना रुख बताने के लिए आज (शुक्रवार, 12 मई) 55 राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से मिलेगा. आयोग ने चर्चा करने के लिए सात राष्ट्रीय पार्टियों और 48 राज्य स्तरीय पार्टियों की बैठक बुलाई है. गौरतलब है कि ईवीएम में लोगों का विश्वास खत्म हो जाने का दावा करते हुए 16 पार्टियों ने आयोग से मतपत्र के जरिए चुनाव कराने की व्यवस्था की ओर लौटने का अनुरोध किया था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली के दौरान कहा है कि उन्हें शर्म आती है कि वह इस धरती पर पैदा हुई। समाचार एजंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने एक जन सभा में यह बातें कही।
मोदी सरकार ने देश के बड़े डिफेंस प्रॉजेक्ट्स के लिए निजी कंपनियों को चुनने की प्रक्रिया का खाका खींच लिया है। रक्षा मंत्रालय देश के लिए सैन्य सामग्री के उत्पादन में निजी क्षेत्र की कंपनियों के चयन की प्रक्रिया के रोडमैप के साथ तैयार है। यह रोडमैप इसी सप्ताह तक सामने आ सकता है। वित्तीय मजबूती, तकनीकी क्षमता और मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर, ये तीन पैमाने होंगे जिसके आधार पर भारतीय कंपनियों को चुना जाएगा जबकि विदेशी साझेदारों के लिए तकनीकी और व्यावसायिक आधार पर चयन की समानांतर प्रक्रिया चलाई जाएगी।
नई दिल्ली । मोदी सरकार का अगला एजेंडा उन जिलों तक विकास कार्य को तेजी से पहुंचाना है जो अलग-अलग कारणों से अब तक सबसे पीछे रह गये हैं और विकास के मीटर पर पिछड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे 100 सबसे कमजोर जिलों को चुनने का टास्क दिया है। इन जिलों को अगले एक-दो महीने में चुनने के बाद वहां के लिए विकास का रोडमैप अलग से तैयार होगा।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से झटका लगा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2 करोड़ रुपये की राशि को चंदा मानने से इनकार किया है।
इनकम टैक्स ने कहा है कि 2 करोड़ रुपये चंदा नहीं है बल्कि AAP की आमदनी है। अब AAP को इस पर इनकम टैक्स चुकाना होगा। इनकम टैक्स के सामने AAP इन 2 करोड़ रुपयों का हिसाब नहीं दे पाई।
क्या है मामला...
आप आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज दिल्ली विधानसभा में ईवीएम लेकर पहुंचे।
नईदिल्ली । आप आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज आज दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में ईवीएम लेकर पहुंचे। उन्होंने वहां दिखाया कि ईवीएम में किस तरह से गड़बड़ी होती है। वह पहले झाडू और फिर एक-एक करके सभी पार्टी को एक-एक वोट दे देते हैं। फिर वह दोबारा आप, हाथी, भाजपा, कांग्रेस समेत पांचों पार्टियों को एक-एक वोट दे देते हैं। ऐसे सभी पार्टियों को दो-दो वोट मिल जाते हैं। सौरभ बताते हैं कि बूथों पर कुछ घंटे सही से ईमानदारी के साथ वोटिंग होती है फिर घपला तब शुरू होता है जब पार्टी कार्यकर्ता कथित रूप से वोटर बनकर वहां पहुंचकर कोड डाल देता है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एक बार फिर से बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा कि केजरीवाल के साढू के लिए लैंड डील हुई थी। छतरपुर में यह डील सत्येंद्र जैन ने 50 करोड़ रुपये में कराई।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे कभी भी बीजेपी में नहीं जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि लोग कह रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूं। ये सभी आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। मैंने हमेशा से ही बीजेपी और मोदी जी का विरोध किया है।
श्रीनगर। कश्मीर में बिगड़े हालातों के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूब मुफ्ती ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। महबूबा ने कहा कि अगर कश्मीर को कोई दलदल से निकाल सकता है तो वो हैं पीएम मोदी। वो जो फैसला करेंगे उसके साथ पूरा मुल्क होगा।
श्रीहरिकोटा : भारत की स्पेस डिप्लोमैसी के तहत तैयार हुई साउथ एशिया सैटेलाइट को इसरो ने लॉन्च कर दिया है. इसे शुक्रवर शाम 4:57 मिनट पर श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया. 50 मीटर ऊंचे रॉकेट के जरिए भेजा गया यह सैटेलाइट अंतरिक्ष में शांतिदूत की भूमिका निभाएगा. गौरतलब है कि जीएसएलवी रॉकेट की यह 11वीं उड़ान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस सैटेलाइट के सफल लॉन्च के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी.
नई दिल्ली । कश्मीर काफी लंबे समय से अशांत है, लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ पाकिस्तान और सऊदी अरब में बैठे मौलानाओं का है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कश्मीर में सऊदी और पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ऐसे चैनल चलते हैं, जो भारत में प्रतिबंधित है। इनमें जाकिर नाइक का ‘पीस टीवी’ भी शामिल है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसके लिए जरूरी इजाजत भी नहीं ली जाती है। यह सब कुछ PDP-BJP सरकार के नाक के नीचे हो रहा है।